दिसंबर,
2013 में महाद्वीपीय अमेरिका (Continental U.S) में जहाँ एक तरफ असामान्य ठंडा मौसम अथवा तापमान देखा गया वहीं अलास्का
में रिकार्ड उष्णता देखी गयी। इन दो चरम सीमा वाले जलवायिक दशा के पीछे प्रमुख
कारण उत्तरी हेमीस्फीयर के पोलर जेट स्ट्रीम में एक अस्वाभाविक
मोड़/घुमाव का आना था जिसके कारण अत्यधिक ठंडी आर्कटिक हवाएँ (Frigid Arctic Air) दक्षिण की तरफ और
गर्म हवाएँ उत्तर की तरफ जाने लगीं।
जेट स्ट्रीम पछुआ हवाओं (Westerly Wind) का तीव्र संचरण वाला बेल्ट है जो आर्कटिक से शीत वायु समूहों (Cold Air Masses) और निम्न अक्षांशों से गर्म हवाओं के अभिसरण (Convergence) द्वारा निर्मित होता है। इनका घुमावदार मार्ग से बहना (दिशाहीन घूमना) स्वाभाविक है, जिसे रास्बी धाराएँ (Rossby Waves) कहते हैं। यहाँ यह विचारणीय है कि दिसंबर, 2013 में उच्च दबाव के कटक (Ridge of High pressure) के अलास्का में स्वयं को ले जाने से ये धाराएँ इतनी मजबूत/परिवर्धित (Amplified) और विकृत कैसे हुई। जैसे ही उत्तर में गर्म हवाएँ आयी, रिकार्ड तापमान देखा गया। ऐसा माना गया है कि 1968 के बाद अलास्का में यह अब तक का सर्वाधिक गर्म दिसंबर माह था।
नासा के टेरा सेटेलाइट (Terra Satellite) पर ‘माडरेट रिजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर’ से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष लगाया गया है कि अमेरिकी महाद्वीप में दो विपरीत चरम स्थितियों वाली जलवायिक दशा देखने को मिली है। उल्लेखनीय है कि नासा की अर्थ आब्जरवेट्री ने इससे संबंधित तस्वीरें भी दी हैं। पैसफिक नार्थ वेस्ट क्षेत्रों में रिकार्ड स्तर पर ठंडे तापमान के प्रमाण दिसंबर, 2013 में मिले।
जेट स्ट्रीम पछुआ हवाओं (Westerly Wind) का तीव्र संचरण वाला बेल्ट है जो आर्कटिक से शीत वायु समूहों (Cold Air Masses) और निम्न अक्षांशों से गर्म हवाओं के अभिसरण (Convergence) द्वारा निर्मित होता है। इनका घुमावदार मार्ग से बहना (दिशाहीन घूमना) स्वाभाविक है, जिसे रास्बी धाराएँ (Rossby Waves) कहते हैं। यहाँ यह विचारणीय है कि दिसंबर, 2013 में उच्च दबाव के कटक (Ridge of High pressure) के अलास्का में स्वयं को ले जाने से ये धाराएँ इतनी मजबूत/परिवर्धित (Amplified) और विकृत कैसे हुई। जैसे ही उत्तर में गर्म हवाएँ आयी, रिकार्ड तापमान देखा गया। ऐसा माना गया है कि 1968 के बाद अलास्का में यह अब तक का सर्वाधिक गर्म दिसंबर माह था।
नासा के टेरा सेटेलाइट (Terra Satellite) पर ‘माडरेट रिजोल्यूशन इमेजिंग स्पेक्ट्रोरेडियोमीटर’ से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर यह निष्कर्ष लगाया गया है कि अमेरिकी महाद्वीप में दो विपरीत चरम स्थितियों वाली जलवायिक दशा देखने को मिली है। उल्लेखनीय है कि नासा की अर्थ आब्जरवेट्री ने इससे संबंधित तस्वीरें भी दी हैं। पैसफिक नार्थ वेस्ट क्षेत्रों में रिकार्ड स्तर पर ठंडे तापमान के प्रमाण दिसंबर, 2013 में मिले।
Souce of This Article
Many articles on this site is taken from other educational sites. For orginial Article Please Visit @ Drishti - The Vision